Bird House and Planters
#सुख
जब मीनाक्षी जैसी शिक्षिका प्राइमरी विद्यालय के विद्यार्थियो को विषय साक्षरता के साथ साथ सामाजिक चेतना के राग रङ भी दिखाए और सिखाए।
अभी कुछ दिनो पहले हमने पक्षियों के लिये बनाए गये घरौंदे दिखाए थे, आज नन्हें नन्हे और प्रयासों की झलक देखिये।
सामान्य तौर पर बेकार माने जाने वाले सामान, जैसे पूजा मे प्रयोग कर बचे हुए बरतन, कोल्ड द्रिन्क्स की बोतलें आदि को प्रयोग करके उनके माध्यम से हरियाली का प्रबंध ।
इन नन्हे प्रयासों के माध्यम से व्रिहद् मूल्यों काम निर्माण कर सकें ।
जीजिविषा जीवित रहे, निरन्तरता न्याय व सामजिक सौहार्द की ओर!!
#जीजिविषा
#मंजरीअनिलउपाध्याय
#प्राइमरीपाथशाला
#ChhotaBharwara
#birdhouse
#WasteMaterials
#JijiwishaSociety