Manokamini

Flowers and Fragrences

पिछले सप्ताह हम आपके पास बेला और रात रानी के सुगंधित फूलों की जानकारी ले आये थे। जिसे आपका स्नेह मिला।
आज कुछ बातें मनोकामिनी के फूलों के विषय में!
मनोकामिनी के विषय मे एक बात सबसे पहले बताना चाहेंगे कि ये उन कुछ सुगंधित फूलों वाले पौधों में एक है जिन्हें पशु कम या नहीं चरते हैं, तो इन्हें आप ऐसी जगह पर भी लगा सकते हैं जहाँ पशुओं से सुरक्षा की व्यवस्था न या कम हो।
सफेद नन्हें फूलों वाला ये पौधा महाराष्ट्र में कुन्ती के नाम से और अंग्रेजी में Orange Jasmine के नाम से जाता है। वहीं इसका वैज्ञानिक नामकरण Murraya paniculata है।